सबसे पावरफुल बजट 5G फोन Galaxy M32 5G भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और ऑफर्स


1.सैमसंग का बजट 5जी स्मार्टफोन होगा

2. भारत में सस्ते 5जी फोन की बंपर डिमांड

3.लुक और फीचर्स के मामले में होगा जबरदस्त

Samsung Galaxy M32 5G लॉन्च

 भारत में एक और सस्ता स्मार्टफोन Samsung Galaxy M32 5G लॉन्च करने वाली है, Samsung Galaxy में 12 5G बैंड्स दिये गया हैं। साथ ही कंपनी ने फोन में 2 साल के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है।  जो कि यूरोप में लॉन्च Samsung Galaxy A32 5G का रिब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। हाल ही में गीकबेंच लिस्टिंग और बीआईएस साइट से इस फोन के बारे में जो कुछ पता चला है, आप भी देख लें। साथ ही फोन दो कलर ऑप्शन Slate Black और Sky Blue में आता है। Samsung Galaxy में 12 5G बैंड्स दिये गया हैं।

कीमत और ऑफर्स

Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन को 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है। फोन की बिक्री 2 सितंबर को शुरू होगी। साथ ही फोन को EMI ऑप्शन पर खरीदा जा सकेगा। फोन को ICICI क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी। 



For Letest Updates Please Join on Our Facebook Page


For Letest Updates Please Join on Our Telegram Channel.



#Samsung-Galaxy-M32-5G-लॉन्च