Vivo V17 ProVivo V17 Pro Launch in India: वीवो वी17 प्रो भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo V17 Pro Launch in India: Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन वीवो वी17 प्रो (Vivo V17 Pro) लॉन्च कर दिया है. इस फोन में डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरा है. वीवी वी17 प्रो में 32 MP के सेल्फी कैमरे के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल लेंस है. जो इस फोन का मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

Vivo V17 Pro


नई दिल्ली. अगर आप सेल्फी खींचने के शौकीन हैं तो Vivo V17 Pro आपका ध्यान अपनी ओर खींच सकता है. जी हां, यह हैंडसेट 32 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेल्फी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल लेंस के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है. ये फोन 20 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा, जबकि बिक्री 27 सितंबर से शुरू होगी. वीवो वी 17 प्रो जो कि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ है इसे वीवो के ई-स्टोर, पेटीएम मॉल (Paytm Mall), फ्लिपकार्ट (Flipkart), अमेजन (Amazon) से खरीदा जा सकेगा.
वीवो वी17 प्रो का क्वाड-कैमरा सिस्टम सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. वीवो वी17 प्रो में 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ एक 8MP का सुपर वाइड-एंगल लेंस है. कंपनी का दावा है कि फोन के कैमरे पर काफी काम किया गया है. वीवो वी17 प्रो 48MP के प्राइमरी (primary) कैमरे और 2X ज़ूम सपोर्ट वाले 13 मेगापिक्सल के टेलीफोटो लेंस से भी लैस है.

वीवो वी17 प्रो लॉन्च इवेंट की शुरुआत वीवो इंडिया के निदेशक निपुन मार्या के साथ मंच पर हुई. देश में कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में कैसा प्रदर्शन किया है इसके बारे में निपुन मार्या ने बात करते हुए शुरुआत की. उन्होंने कहा कि वीवो अब 55 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रांड है.
फोन में 8GB रैम, 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,100mAh की बैटरी और फ़नटच OS 9 के साथ एंड्रॉइड 9 पाई शामिल है. HDFC बैंक और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को 10 फिसदी कैशबैक मिलेगा. इसके साथ बिना ब्याज वाले ईएमआई का भी विकल्प मौजू है.